- अवैध रेत व गिट्टी खनिज का परिवहन करते तीन ट्रैक्टर को मोरवा पुलिस ने किया जप्त
थाना मोरवा की अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 03 ट्रैक्टर को जप्त किया। देर रात से सुबह तक चली कार्यवाही में दो ट्रैक्टर को अवैध रेत के साथ तथा एक अन्य ट्रैक्टर को बिना रायल्टी गिट्टी के साथ पकड़ कर ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिल रही थी कि विजुल नदी जो कतरिहार एवं थाना चितरंगी क्षेत्र के पास मगरहवा घाट से ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन किया जाता है। जो थाना मोरवा से करीब 40 किलोमीटर दूर होने एवं बिजुल नदी द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा बताई जाती है। जिसका फायदा उठाकर रेत तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। कई बार सूचना के बाद जाने पर भी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ रहा था।
रेत तस्कर चितरंगी क्षेत्र एवं उत्तर प्रेदश के घाट से रेत लाकर ऊंचे दामो मे बेंचते थे आज रात्रि पुनः सटीक मुखविरी तंत्र सक्रिय कर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा दो अलग-अलग टीमे अलग-अलग दिशा से विजुल नदी के पास दविस दी गई। जिसमे दो ट्रैक्टर पकडाये जिसमे एक बिना नम्बर का स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर जिसे ट्रैक्टर मालिक मुकेश कुमार गुर्जर निवासी कतरिहार स्वयं चला रहा था एवं दूसरा बिना नम्बर का आइसर कम्पनी का ट्रैक्टर पकड़ाया जिसे ट्रैक्टर मालिक जगजीवन सिंह निवासी कतरिहार का चला रहा था। दोनो ट्रैक्टरो मे बिना रायल्टी के रेत थी।
दोनो के खिलाफ क्रमशः अपराध क्र. 328/22 एवं 329/22 धारा 379,414 आईपीसी का कायम किया गया एवं एक अन्य ट्रैक्टर जिसे चुरकी के पास रेलवे के डम्प से गिट्टी चोरी कर रहा था जिसे घेरबन्दी कर पकड़ा गया जो बिना रायल्टी के ले जा रहा था जिस पर ट्रैक्टर चालक जितेन्द्र कुमार यादव के खिलाफ प्रकरण क्र. 330/22 धारा 379,414 आईपीसी का कायम किया गया है। ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है ।
*उपरोक्त कार्यवाहियों मे* सामिल टीम मे सउनि डी.एन. सिंह एवं सउनि संतोष सिंह दोनो टीमो का नेतृत्व कर कर रहे थे जिनके साथ प्र.आर. संजय सिंह, सुरेश परस्ते, सुबोध सिंह, विक्रम सिंह, नीरज यादव, राजन बागरी, औरिश गुर्जर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है