एनटीपीसी की ऐश पाईप फटने से घरों में घुसा राख का मलवा,लोगों का जीना हुआ मुहाल

एनटीपीसी की ऐश पाईप फटने से घरों में घुसा राख का मलवा,लोगों का जीना हुआ मुहाल

सिंगरौली
सिंगरौली 4 मई गहिलगढ़ पूर्व में एनटीपीसी विंध्यनगर की ऐश डिस्पोजल पाईप फट जाने से राखड़ युक्त पानी घरों में घुस रहा है जिससे लोगों को रहना मुस्लिम हो रहा है ज्ञात हो एनटीपीसी की ऐशपाईपजयनगर,जुवाड़ी,गहिलगढ़ व चंदावल,ढोटी होते हुए बलियरी बैढ़न मे बने ऐश डाइक मे राखड़ युक्त पानी जमा किया जाता है लेकिन ऐशपाईप आए दिन कहीं न कहीं फटती रहती है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है एनटीपीसी प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते सारा ठिकरा ठेकेदार के ऊपर मढ़कर अपने वादों से मुकर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाईपलाईन जब बिछाई जा रही थी तब एनटीपीसी प्रबंधन ने कहा था कि पाईपलाईन से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी ।पाईपलाईन के द्वारा विस्थापित किसानों को मुफ्त में स्वच्छ पानी भी दिया जाएगा। लेकिन हम लोगों को जहर देकर मारने का काम एनटीपीसी कर रही है।