किसान अपने खाते के साथ आधार लिंक अवश्य कराएं – कलेक्टर
सिंगरौली 4 मई जिले में गेहूँ के उपार्जन का कार्य निरन्तर जारी है। किसानों से उपार्जित फसल का भुगतान किसान द्वारा उपलब्ध कराए गये खाते में किया जाना है। किसान द्वारा उपलब्ध खाता यदि आधार से लिंक नही है तो भुगतान में समस्या होती है। किसानों द्वारा पंजीयन के समय जो खाते नंबर भुगतान के लिए उपलब्ध कराए है उन खातो का आधार से लिंक होना अनिवार्य है, खाता आधार से लिंक न होने के कारण भुगतान के समय समस्या उत्पन्न होगी। इस आशय का वक्तव्य कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा गेहूँ उपार्जन की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिया गया। कलेक्टर के द्वारा सभी किसान भाईयों सइस आशय का आग्रह किया गया है कि ,गेहूँ उपार्जन पंजीयन के समय राशि प्राप्त करने के लिए जो खाता नंबर उनके द्वारा दिए गये है उन्हे आधार से लिंक अनिवार्य रूप से करा ले ताकि उनके उपय बिक्रय का भुगतान समय पर उनके खाते में किया जा सके।उन्होने उपार्जन कार्य में संलग्न समस्त शासकीय सेवकों को निर्देश दिए कि वे ऐसे किसान जिनके खाते आधार से लिंक नही हैं उनके खाते लिंक करने में सहयोग करे साथ ही किसान भाईयों को उपार्जन संबंधी यदि कोई समस्या है तो तत्काल उनकी समस्या का उचित स्तर से निराकरण कराना सुनिश्चित करें।