सिंगरौली में आंधी और हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से मिली राहत
सिंगरौली में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। तेज आंधी के चलते शहर से देहात तक की विद्युत लाइनों को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। गौरतलब है कि भीषण गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया था। तापमान 45 डिग्री तक जाने के कारण लोग परेशान दिख रहे थे। हल्की बूंदाबांदी ही सही मगर क्षेत्र में हुई हल्की बरसात से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक निजात मिली है।