सिंगरौली में गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, अस्पतालों में बढ़े मरीज

सिंगरौली में गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, अस्पतालों में बढ़े मरीज

सिंगरौली 3 मई सिंगरौली जिले में लोग भीषण गर्मी से बेहाल है, हालात यह बन गए है इस भीषण गर्मी से लोग हिट स्टोक के शिकार हो रहे है। अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं तेज गर्मी कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। शुरुआती मई में ही जून-जुलाई जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में हीट स्ट्रोक समेत अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक बहुत गर्मी में रहने के कारण हीट स्ट्रोक हो रहा है। इस वजह से लोग पेट दर्द, भ्रम और कभी-कभी कोमा जैसी स्थिति का भी सामना कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस तेज गर्मी में खुद का खास ध्यान रखा जाए।सिंगरौली के मिश्रा पॉलिक्लिनिक हॉस्पिटल के एमडी डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव हो गया है। साथ ही तेज गर्मी पड़ रही है। इससे लोगों को कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन, सिर में दर्द, पेट खराब होने की शिकायत हो रही है। पिछले कुछ दिनों में ही इन परेशानियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ये सभी समस्याएं हीट वेव के कारण हुए हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं। इससे शरीर में तापमान बढ़ जाता है। शरीर में पानी की कमी होने से ये होता है। इसमें पीड़ित व्यक्ति को चक्कर आने लगते हैं। उल्टी आने लगती और कई मामलों में धड़कन भी तेज हो जाती है। ऐसे स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए। जिला अस्पताल के मेडिसिन सीनियर डॉ. राहुल पाठक ने बताया जिले में गर्मी बढ़ने का असर लोगों की सेहत पर पड़ना शुरू हो गया है। हीट एग्जॉशन या हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं। हीट एग्जॉशन गर्मी बढ़ने के नकारात्मक प्रभावों के सबसे हल्के रूप हैं। इससे लोगों को शरीर में दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन हो रही है। डॉ. के मुताबिक, तेज गर्मी की वजह से लोगों को हीट स्ट्रोक हो रहा है।