मस्जिदे आयशा में आयोजित ईद मिलन समारोह में एक दूसरे को दी गयी ईद की मुबारकबाद
सिंगरौली 3 मई बलियरी स्थित मस्जिदे आयशा में ईद के अवसर पर मंगलवार शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के सम्भ्रान्त लोगों ने पहुंचकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिद कमेटी के द्वारा जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गयी थी जिसमें उपस्थित लोगों ने पकवानों का जायका लिया। मस्जिदे आयशा की सदर शमां भारती ने ईद मिलन समारोह में पधारे लोगों का इस्तकबाल किया तथा अमन चैन की दुआ की। इस दौरान सदर शमां भारती,विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, वीरेन्द्र गोयल, पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, अभयकान्त, पूर्व ननि अध्यक्ष चद्रप्रताप विश्वकर्मा, आप पार्टी बी.के.श्रीवास्तव, संदीप शाह, जमुना सोनी, शिखा सिंह, मुर्तजा खान, राजू खान, अनिल शाह, लाल बाबू वैश्य, सलीम, इम्तियाज खान, एमडी नुमैर खान, असरफ अली, अर्जुन गुप्ता, मुर्तजा अली, फरदीन खान आदि उपस्थित रहे।