उद्योग दीप बलियरी में विधिक साक्षरता, स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

उद्योग दीप बलियरी में विधिक साक्षरता, स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सिंगरौली 1 मई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला श्रम विभाग सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में सोलार इंडस्ट्रीज लिमिटेड उद्योग दीप बलियारी में 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2022 के उपलक्ष में विधिक साक्षरता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों के विधिक अधिकारों एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए शिविर के मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली ने कहा कि श्रमिक अपने परिवार की धुरी होता है यदि उसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो पाएगा श्रमिक के स्वास्थ्य पर परिवार कंपनी सभी का विकास टिका हुआ है अत: सर्वप्रथम हमें श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है सरकार कई प्रकार की स्वास्थ्य स्कीम चला रही है जैसे आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ सभी श्रमिक उठाएं श्रमिक संबंधित सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ आप भी ले पाएंगे योजनाओं की जानकारी होगी विधिक साक्षरता हटाए दुर्बलता जन जागरूकता से आप सभी अपने हक अधिकार प्राप्त कर सकते हैं शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा प्रकाश डाला श्रम विभाग से राहुल प्रधान अंकुर यादव सुशील सेन सभी श्रम निरीक्षक ने मजदूरों के मिनिमम वेजेस कार्य के दौरान सुरक्षा तथा विभाग द्वारा संचालित श्रमिक जनकल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया शिविर में सर्वप्रथम सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से शैलेंद्र त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हम सभी का यूनिट की तरफ से प्रयास रहता है कि बेहतर कार्य बिना स्वच्छता स्वास्थ्य पर्यावरण के संभव नहीं है अत: बेहतर कार्य करवाने हेतु बेहतर वातावरण तैयार करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसका निर्माण करने का प्रयास करता हूं एम एल सिंह जी ने उद्योग में श्रमिक के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात बताई समर सिंह प्रबंधक ने कंपनी एवं श्रमिकों के बीच सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित कर कार्य पर जोर दिया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ एवं सचिव सर्वहित सेवा संस्थान सिंगरौली अवनीश कुमार दुबे ने करते हुए कहा कि हमारी सिंगरौली विस्थापन के कारण विस्थापन का जिला एवं श्रमिकों का जिला बन गया है जिले में विभिन्न औद्योगिक संस्थान मिनी रत्ना महारत्न कंपनियों के स्थापना से ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है किंतु यहां विभिन्न समस्याओं न्यायालय के माध्यम से निराकृत होती हैं जिसका जिले में सर्वथा अभाव है संस्थान की ओर से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र द्वारा सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपकर श्रम न्यायालय की स्थापना हेतु मांग किया गया है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु मल्टी सुपर स्पेशलिटी की कमी है गंभीर दुर्घटना ग्रस्त होते हैं जिन्हें बनारस या जबलपुर रेफर कर दिया जाता है जिले में मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अत्यंत आवश्यकता है शिविर में स्वास्थ्य से संबंधित सहारा मंच द्वारा स्वास्थ्य जांच तथा स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उससे संबंधित जानकारी राम मनोहर जी ने जानकारी प्रदान किया आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से अवगत कराकर कार्ड बनवाए गए शिविर के अंत में कर्मठ श्रमिकों को गमछा अतिथियों द्वारा कंपनी की ओर से वितरित किए गए कंपनी में कार्यरत मजदूरों को गर्मी की शुरुआत में ही प्रदान कर दिए गए थे शिविर का आभार अजय दुबे एचआर सोलर इंडस्ट्रीज ने किया।  कार्यक्रम में श्रम विभाग से राहुल प्रधान अंकुर यादव सुशील सेन श्रम निरीक्षक तथा शिविर में समर सिंह शैलेंद्र त्रिपाठी एमएल सिंह सुनील सिन्हा मनोज सिंह अजय दुबे संजय सिंह प्रकाश नामजोशी नागेश्वर चौबे आरके सिंह तथा सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।