एनटीपीसी-विंध्याचल बाल-भवन द्वारा वार्षिकोत्सव का धूमधाम से हुआ आयोजन
सिंगरौली 29 अप्रैल विन्धनगर एनटीपीसी-विंध्याचल में स्थित बाल-भवन द्वारा बड़े ही धूमधाम से अपने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक एवं अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती श्रोतस्विनी नायक मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहें । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक एवं अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती श्रोतस्विनी नायक ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । इसके पश्चात बाल भवन सलाहकार , श्रीमति मौसमी सेन गुप्ता द्वारा बाल-भवन का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात बाल भवन सचिव श्रीमति आभा रत्नाकर ने बल भवन द्वारा वर्ष भर किए गए गतिविधियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आरंभ में बाल-भवन के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । साथ ही बाल-भवन के बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनको सभी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा । परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक अपने संबोधन में विंध्याचल की पूरी बाल भवन टीम को नृत्य, नाटक, और गीतों के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति देने के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में उत्कृष्टता का स्पर्श रखने के लिए उनकी सराहना की। श्रीमती एस नायक , अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, के गतिशील नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रेरणा के कारण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। सभी अभिभावकगण, परिवार के सदस्यों और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की गई।