शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के सात छात्रों का एल एण्ड टी में हुआ प्लेसमेंट पोलीटेक्निक महाविद्यालय के सात छात्रों का एल एण्ड टी में हुआ प्लेसमेंट
सिंगरौली 29 अप्रैल शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय वैढ़न में दिनांक ०५/०४/२०२२ को एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा छात्रों के प्लेसमेंट हेतु कैपस प्लेसमेंट का आयेाजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के अन्य तीन पोलीटेक्रिक महाविद्यालयों उमरिया, सतना तथा कटनी के छात्र/छात्राओं ने भी भाग लिया। प्लेसमेंट का परिणाम एलएण्डटी कम्पनी द्वारा घोषित किया गया जिसमें संस्था के सात छात्र एवं एक अन्य पोलीटेक्रिक के छात्र का चयन हुआ है। पोटेक्रिक वैढ़न के मैकेनिकल विभाग से अमरनाथ शाह, राहुल कुमार प्रजापति, बिजेन्द्र कुमार वैश्य एवं इलेक्ट्रिकल विभाग से अंकित कुमार चतुर्वेदी, जय चन्द्र शर्मा, रोहित कुमार जायसवाल और शिवम कुमार का चयन हुआ। इन छात्रों के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कैलाश तन्तुवाय एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर श्री आशीष भण्डारी ने सभी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा गत पांच वर्षों से निरंतर महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की तरफ से एलएण्डटी कम्पनी से प्लेसमेंट हेतु आये श्री नागराज प्रभु तथा श्री सौरभ मित्तल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही संस्था के समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर छात्र/छात्राओं को वर्तमान परिवेश के अनुसार तकनीकी क्षेत्र में नये अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की।