भोपाल में आयोजित उद्यमियों की कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम में सिंगरौली के कई उद्यमी हुए शामिल
सिंगरौली 29 अप्रैल डिक्की के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ मिलिंद काम्बले के मुख्यातिथ्य, डिक्की के नेशनल प्रेसिडेंट पद्मश्री रवि कुमार नारा के विशिष्ट आतिथ्य व मध्यप्रदेश डिक्की के अध्यक्ष डॉ अनिल सिरवैया की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग उद्यमियों , कारोबारियों व युवाओं को उद्योग में पारंगत करने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम में प्रदेशभर के उद्यमियों के साथ सिंगरौली जिले के उद्यमी भी शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में शामिल सिंगरौली जिले उद्यमी विजय शंकर निरत(रोमी ऑनलाइन) , इंजी विद्याभूषण ,शिवम बंसल व सूरज साकेत सहित कई शामिल उद्यमियों ने बताया कि कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम में एस सी एस टी वर्ग के उद्यमियों को विजनेस लीडरशिप की ट्रेनिंग दी गयी। इसके अलावा लघु, सूक्ष्म, व मध्यम उद्योगों जैसे अनाज, फल सब्जियां आदि के व्यवसाय के साथ माइनिंग व वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में उद्यमिता और स्वरोजगार के सृजित अवसर के बारे में बताया गया। डिक्की के संस्थापक पद्मश्री मिलिंद काम्बले, नेशनल प्रेसिडेंट पद्मश्री रवि कुमार नारा व मध्यप्रदेश प्रदेश डिक्की अध्यक्ष डॉ अनिल सिरवैया ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों उद्यमियों को विजनेस का गुर सिखाने और एस सी एस टी के युवाओं को बिजनेस मंत्र दिया। इसके अलावा अगले एक वर्ष का रोडमैप प्रस्तुत किया। जिसमें 500 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री और 20 कलस्टर बनाने की कार्यशाला प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एस सी एस टी वर्ग के उद्यमियों और युवाओं को बिजनेस लीडरशिप की ट्रेनिंग दी गयी । विषय विशेषज्ञों ने उन्हें विस्तार से सफल उद्यमी बनने के गुर सिखाए। भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार की एजेंसियों की प्रमुख सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बतायी। डिक्की के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष ने सिंगरौली में बहुत जल्द डिक्की का कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया।