अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर बी एड कालेज में आयोजित किया गया विदाई समारोह.

अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर बी एड कालेज में आयोजित किया गया विदाई समारोह.
1— शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कौशल ब्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
2— शैक्षणिक जीवन काल में विदाई समारोह का महत्वपूर्ण स्थान होता है: सुरेश गिरि प्रखऱ

सिंगरौली विन्धनगर 29 अप्रैल अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर बी एड कालेज में आज बी एड के क्षात्रों द्वारा आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी कुमार तिवारी जी ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर धूप दीप और अतिथितियों के द्वारा माल्यार्पण से सुरु किया गया. ततपश्चात अतिथियों को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बी एड के क्षात्रों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया. इस दौरान एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कभी एकल सांग तो कभी ग्रुप सांग और कभी सोलो डांस तो कभी ग्रुप डांस प्रस्तुत किए जाते रहे. कार्यक्रम के दौरान हाल पूरी तरह भरा रहा और बच्चों के तालियों की गड़ गड़ाहट गूंजती रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अश्वस्नी कुमार तिवारी जी और विशिष्ट अतिथि एस के तिवारी और जनचेतना मंच के संयोजक सुरेश गिरि रहे. साथी ही कार्यक्रम में शारदा प्रसाद त्रिपाठी, गोपाल पाठक, पी आर गुप्ता , बी डी जायसवाल, एम के तिवारी, अनूप सिंह, टी के सिंह, टी सबा सिद्दीकी, सरस्वती बियार, उज्ज्वल मिश्रा, सुनील तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रेम सागर साह और शुशील केशरी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रिय गान के साथ समाप्त हुआ.