52 शीशी कोडिन कफ सिरफ के साथ एक तस्कर धरायागढ़वा पुलिस ने चोपन-चितरंगी मार्ग पर लगाया चेकिंग,अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार
गढ़वा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करने में जुटी है। इसी तारतम्य में पुलिस ने कल शनिवार को 52 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ कोडिन फास्फेट 100 के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचते हुए औषधि नियंत्रण अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से 23 अपै्रल को सूचना मिली की दो व्यक्ति बिना नंबर मोटर साइकिल से अवैध रूप से नशीली कफ सिरफ कोरेक्स उत्तरप्रदेश से मौहरिया होते हुए चितरंगी ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने चोपन-चितरंगी मार्ग में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया। जहां इसी दौरान दो व्यक्ति बिना नंबर मोटर साइकिल में आ रहे थे कि अंधेेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गया। दूसरे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम प्रेम कुमार बैस पिता कैलाश प्रसाद बैस उम्र 39 वर्ष निवासी केकराव हाल ग्राम रेहड़ा थाना गढ़वा बताया। दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि भागने वाला व्यक्ति पवन कुमार बैस पिता नारायण प्रसाद बैस है तथा मोटर साइकिल का मालिक पवन है। पुलिस ने पे्रम कुमार बैस एवं वाहन की तलाशी करने पर डिग्गी में झोले में रखे 52 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ कोडिन फास्फेट और क्लोरोफेनिरा माइन मेट सिरफ 100 एमएल कफ सिरप बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम एवं 8/21, 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय बैढऩ पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम कुमार बैस थाना गढ़वा का निगरानी बदमाश है जिसकी तलाश स्थानीय पुलिस को थी तथा पवन कुमार बैस पूर्व में आमजनों से ठगी करने के मामले में 420 भादवि का आरोपी रह चुका है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय, उनि.आरडी बंसल, सउिन रामनिवास द्विवेदी, आर.अरविन्द यादव, लक्ष्मण राय, विजय यादव, सर्वेश यादव, मुकेश पाण्डेय, मनीष ठाकुर, सर्वदानंद राय एवं आशीष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।