भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित।
सिंगरौली 24 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी जिला ईकाई सिंगरौली ने आगामी 30 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाली त्रिदेव प्रशिक्षण हेतु एक वृहद कार्यशाला का आयोजन पार्टी कार्यालय के सभाकक्ष मे सम्पन्न हुआ। कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक द्वय रामलल्लू वैश्य एवं अमर सिंह उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने की।
जीला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि त्रिदेव प्रशिक्षण के अंतर्गत जिले के समस्त मंडलों पर मंडलों के अंतर्गत आने वाले बूथों के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बी एल ए को आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों के लिये प्रशिक्षित किया जाना है। जिसके लिये संगठन स्तर पर समस्त मंडलों के लिये प्रशिक्षक नियुक्त किये गये हैं जोकि आगामी 30 अप्रैल से 1 मई तक अपने अपने मंडलों मे त्रिदेव प्रशिक्षण को सम्पन्न करेंगे। कार्यशाला मे सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने सबका अभिवादन किया तत्पश्चात त्रिदेव प्रशिक्षण के बाद बूथ स्तर 22 पर करणीय कार्यों को विस्तार पूर्वक समझाया। बूथ स्तर पर सम्पन्न होने वाले आगामी कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर उपस्थित त्रिदेवों के नेतृत्व मे ही सम्पन्न होना है जिसकी विस्तृत रूप रेखा माननीय जिलाध्यक्ष जी के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुये संगठन प्रभारी विनोद यादव जी ने “भाजपा विचार और कार्य पद्धति राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम” पर प्रकाश डालते हुये भाजपा की कार्यशैली एवं उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया। संगठन प्रभारी ने १९५१ से लेकर आज तक के भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये भाजपा की मूल विचारधारा एवं राष्ट्र प्रथम की अवधारणा को प्रशिक्षकों के समक्ष रखा। आगामी त्रिदेव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये विधायकों एवं पूर्व जिलाध्यक्षों ने अपने अमूल्य सुझाव प्रशिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं को दिये। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, रामनिवास शाह, राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, त्रिदेव कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, किरण सोनी, सरोज शाह, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, प्रवेंद्र धर द्विवेदी, पूनम गुप्ता, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पांडेय, नरेश शाह, समस्त मंडलों के प्रभारी उपस्थित रहे।