रेत माफिया पर कार्यवाही, खुटार पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध रेत चालक फरार, अवैध रेत के साथ ट्रैक्टर ट्राली जप्त
बैढ़न थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र में अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। देर रात फिर खुटार चौकी प्रभारी ने अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन में लगे रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर कार्यवाही की है। सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर* के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत *सीएसपी देवेश पाठक एवं कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे* के मार्गदर्शन में *चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव* की बीते 3 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है।
जानकारी अनुसार रात्रि गस्त में लगे पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि *रेत माफिया लौआ नदी* से ट्रैक्टर द्वारा रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छुपे *ग्राम जरौंधा के रास्ते होते हुए ग्राम गहिलरा* में परिवहन किया जाना है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर *उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव* ने पुलिस टीम बनाकर उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई। जिसपर देर रात *ग्राम जरौंधा तरफ आते महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 1035* को पकड़ा। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। जिसपर पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली में लोड अवैध रेत कब्जे में लेकर जप्त किया गया है। वहीं अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर अपराध क्रमांक 89/22 धारा 379, 414 भादवी एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत उक्त ट्रैक्टर को थाने में खड़ा कराकर मामले की विवेचना में जुट गई है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पांडे, चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, बी एल सेन, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, आरक्षक अशोक प्रताप सिंह, अशोक यादव, नायक अनिरुद्ध योगी की अहम भूमिका रही।