चितरंगी थाना क्षेत्र के अमरापान गांव की घटना, सरपंच के चचेरे भाई की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी चितरंगी पुलिस

बीच-बचाव करना समधी को पड़ा भारी,कुल्हाड़ी से हत्या
चितरंगी थाना क्षेत्र के अमरापान गांव की घटना, सरपंच के चचेरे भाई की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी चितरंगी पुलिस

सिंगरौली 21 अपै्रल। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरापान में गुरूवार की अलसुबह 3 बजे एक 65 वर्षीय वृद्ध की उसी के चचेरे समधी ने कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर मौत की नींद सुलाते हुए फरार हो गया। हत्या का कारण पारिवारिक लड़ाई में मृतक बीच-बचाव करने लगा था।
तत्संबंध में चितरंगी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमरापान व पंचायत गेरूई के सरपंच ने सूचना दिया कि रामस्वरूप बैगा पिता वीर नाथ बैगा उम्र 65 वर्ष का हत्या कर दी गयी है। इसकी सूचना मिलते ही टीआई डीएन राज ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए वृद्ध के हत्या के कारणों का पतासाजी करने में जुट गये। इस संबंध में टीआई ने बताया कि बीती रात रामबरन बैगा एवं जगदीश पिता प्रहलाद बैगा दोनों ने रामबरन बैगा के यहां एक साथ खाना खाये और शराब पीये। दोनों के घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है। रिश्ते में चचेरे समधी लगते हैं। रामबरन के भाई की बिटिया की शादी जगदीश के चचेरे भाई के बेटे से हुई है। टीआई ने आगे बताया कि दोनों के खाते-पीते आधी रात हो गयी। जगदीश को घर छोडऩे रामबरन साथ में चल दिया। गुरूवार की अलसुबह जब जगदीश के घर पहुंचे तो वहां उसकी पत्नी खाना परोसने लगी। इसी बात को लेकर आरोपी पत्नी से बहस करने लगा और वहीं बगल में उसकी बिटिया भी सो रही थी। टीआई के अनुसार मामला इतना बढ़ा कि आरोपी जगदीश पिता प्रहलाद बैगा उम्र 55 वर्ष ने अपनी पत्नी एवं बिटिया के साथ मारपीट करने लगा। इसे देख रामबरन बैगा उम्र 65 वर्ष बीच-बचाव करने लगा। महिलाएं किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल आयीं। तभी आरोपी ने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और रामबरन बैगा के कनपटी, गर्दन व पीठ पर कई बार हमला करते हुए मौत की नींद सुला दिया। मारते पीटते वक्त चिल्ला रहा था कि घरेलू पारिवारिक विवाद में रामबरन हस्तक्षेप क्यों कर रहा था। वृद्ध की हत्या करने के बाद उसके शव को दो टीलों के गहरे खाई में ढकेलते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना पर चितरंगी पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गयी है।
००००००००
दोनों ने पी रखी थी जमकर शराब
सूत्रों के मुताबिक मृतक एवं आरोपी दोनों ने जमकर शराब पिया था। मृतक के घर ही जगदीश ने खाया, पिया। इसके बाद आरोपी को मृतक ने पैदल उसके गांव अमरापान के बंदरखोह टोला में पहुंचाने गया था। विवाद का मुख्य कारण शराब भी है। हालांकि यह भी आरोप लग रहे हैं कि मृतक को आरोपी की महिला खाना परोस रही थी इसीलिए उसे नागवार लग गया और आरोपी ने अपनी पत्नी को पिटना शुरू कर दिया। बात यहीं से बिगड़ गयी और जब मृतक रामबरन बैगा उम्र 65 वर्ष ने बीच-बचाव करने लगा तो आरोपी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
००००००००
पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश
इस संबंध में टीआई डीएन राज ने बताया कि वृद्ध रामबरन की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसके रिश्तेदारी सहित अन्य स्थानों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं एएसपी तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन पर गठित पुलिस टीम दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं। इस घटना की सूचना गेरूई पंचायत के सरपंच ने थाने की पुलिस को दिया। मृतक भी सरपंच का चचेरा भाई है।
००००००००
इनका कहना है
अमरापान गांव में एक 65 वर्षीय वृद्ध की उसी के रिश्ते के चचेरे समधी ने कुल्हाड़ी से गुरूवार की अलसुबह करीब 3 बजे हमला कर हत्या करते हुए फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।
डीएन राज
टीआई, थाना चितरंगी