देवसर शिव मंदिर का जनसहयोग से किया जा रहा जीर्णोद्धार

देवसर शिव मंदिर का जनसहयोग से किया जा रहा जीर्णोद्धार
1— जिपं अध्यक्ष,अजय कुमार पाठक ने देवसर शिवमन्दिर जीर्णोद्धार के लिए दिया एक लाख इक्यावन हजार एक सौ इक्यावन रू.रुपये का दान,

सिंगरौली 21 अप्रैल जिले के देवसर उपखंड मुख्यालय के समपिस्थ अति प्राचीनतम शिव मंदिर के परिसर बने मंदिरों का जीर्णोद्धार के लिए शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जोर शोर से शुरू किया गया है। शिव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एसडीएम आकाश सिंह,सचिव तहसीलदार दिव्या सिंह के आह्वान पर राशि एकत्रित करने के लिए जनसहयोग अभियान की शुरुआत विगत दिनों से किया गया है। और मंगलवार को सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक के साथ एसडीएम आकाश सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किए। उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन, चैन खुशहाली की कामना की। साथ ही मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष से जिपं अध्यक्ष ने मंदिर के भव्य रूप से जीर्णोद्धार व विकास कार्यों पर चर्चा की। उसी दौरान मंदिर जीर्णोद्धार के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक ने शिव मंदिर ट्रस्ट को ‘एक लाख इक्यावन हजार एक सौ इक्यावन रुपये” से अधिक का योगदान दिया।युवा पत्रकार केएस पाठक लकी “ग्यारह सौ रु.” व अरुण सिंह दद्दा ने ” ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह रुपये ” मंदिर के निर्माण के लिए योगदान की राशि समर्पित किया है। जिपं अध्यक्ष सिंगरौली ने बताया कि यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि यह अवसर हमारे जीवन काल मे आया है, यह बहुत बड़ा अवसर है, इस मौके पर जाति,धर्म, पार्टी की बात न करें। ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान शिव जी के मंदिर के जीर्णोद्धार में समर्पण निधि समर्पित कर अपनी-अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।