गढ़वा पुलिस के द्वारा दहेज हत्या के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस के द्वारा दहेज हत्या के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले माह मार्च की 23 तारीख को देवकली पनिका पति कृष्णकांत पनिका उम्र 20 वर्ष निवासी लेदपुरवा ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर कनेर का बीज खाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार कर दिया गया था । मामला नवविवाहिता का होने से एसडीओपी राजीव पाठक द्वारा जांच दौरान पाए तथ्यों के आधार पर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना गढ़वा में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 127/2022 धारा 498ए,304बी, 201,34 भा द वि प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जो आरोपीगण (1) कृष्णकांत पनिका पिता कुंजलाल पनिका उम्र 28 वर्ष (2) कुंजलाल पनिका पिता सुखई पनिका उम्र 54 वर्ष (3) कमलौतिया पनिका पति कुंजलाल पनिका उम्र 48 वर्ष सभी निवासी ग्राम लेदपुरवा चौकी बगदरा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली (म. प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया । न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में पचौर जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय चौकी प्रभारी उनि विनोद सिंह, स‌उनि ईश्वर प्रताप सिंह, आर अजीत यादव, भैयालाल यादव, सदीप कुमार, महिला आर संतोष मकवाना का सराहनीय योगदान रहा।