मोटर गैरिज से गाड़ी की कीमती सामान चोरी करने वाले को पुलिस किया गिरफ्तार
सिंगरौली देवसर 6 अप्रैल थाना जियावन में वीते दिन मोटर गैरीज से वाहनों के किमती सामानों की चोरी होने का मामला सामने आया जिसमे जियावन थाना के कोतवाल के द्वारा की मुखवीरो के जरिये पुलिसीया जाल बिछाते हुए चोरी का प्रकरण कायम कर चोरी को पकड़ने की कोशिश की गई तथा कोशिश के दौरान चोर चोर को पकड़ने में जियावन पुलिस को सफलता मिली वहीं चोर को जेल भेज दिया गया जिसके खिलाफ प्रकरण क्रमांक: -धारा अप.क्र.-169/2022 धारा 457,380 ता.हि.
गिरफ्तारी आरोपी के नाम:- तौहिद उर्फ दादू खान पिता हामिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी चौराडांड थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) जब्त मशरूका:-दो नग बैट्री, दो नग अल्ट्रानेट,दो नग सेल्फ, दो नग एक्सल,10 नग कमानी पट्टा कुल कीमती 70000 रु. घटना का विवरणः- दिनाँक 05/04/22 साबिर पिया उर्फ मुन्ना पिता कुदरत अली उम्र 40 वर्ष निवासी सुपेला थाना जियावन ने रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी मोटर गैरिज की दुकान से दिनाँक 02/04/22 के दरमियानी रात्रि को गैरिज के पीछे के दरवाजा की ताला तोड़कर अंदर से बैट्री, अल्टर नेटर, सेल्फ, एक्सल ,कमानी कुल कीमती 70000 रु.की चोरी कर के ले गए है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169/22 धारा 457,380 ताहि. पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल दस्तयाब करने की कड़े निर्देश दिये गए । श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह (IPS) के निर्देशन ,श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर और एसडीओपो देवसर श्रीमती प्रियंका पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्परता से तलास शुरू किया गया जो मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चौरा डांड के तौहिद मुसलमान के द्वारा गाड़ी का समान चोरी करता है जिसे तत्काल दबिस दी गयी तो देवसर अस्पताल के पास तौहिद मिला जिसके द्वारा पूंछताछ पर जुर्म स्वीकार किया और अपने घर से मोटर गैरिज से चोरी किये गए मशरूका पेश किया गया तोहफ उर्फ दादू खान पिता हामिद खान निवासी चौरा डांड को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री कपूर त्रिपाठी उनि. एन पी तिवारी ,सउनि सुरेश वर्मा, उत्तम सिह , प्रआर.347 आशीष द्विवेदी,प्रआर.233 गुलाब सिह , आर.708 रिंकू धाकड ,आर यशपाल बघेल, आर उमेश रावत ,आर गौतम कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।