▪️ब्रेकिंग–सम्पूर्ण लॉक डाउन में संशोधन
जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जारी किया संशोधित आदेश
▪️शुक्रवार से सोमवार तक लगने वाले सम्पूर्ण लॉक डाउन आदेश में हुआ संसोधन
▪️अब दो दिनों का सम्पूर्ण लॉक डाउन केवल *सम्पूर्ण नगर पालिक निगम सिंगरौली* तक ही रहेगा सीमित
*देवसर, सरई, चितरंगी* जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में नही रहेगा सम्पूर्ण लॉक डाउन, लेकिन इन ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगा 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक का नाईट कर्फ़्यू