लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी सहित 4 को मोरवा पुलिस ने पकड़ा  

लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी सहित 4 को मोरवा पुलिस ने पकड़ा

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा एक स्थाई वारंटी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 

मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि स्थाई वारंटी गुड्डू उर्फ आनंद पिता शोभनाथ वर्मा निवासी अंबेडकर नगर जो प्रकरण क्रमांक 3408/11 धारा 13 जुआ एक्ट में फरार चल रहा था और क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा था। जिसे सभी दयानंद के नाम से जानते थे। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया। इसी प्रकार धारा 151 जा फौ के तहत 3 लोगो को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।

 

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, संजय परिहार, आरक्षक राहुल सिंह चौहान, राहुल साहू, ऑरिष गुर्जर शामिल रहे।