तीन अलग-अलग प्रदेशों में गई तीन टीमों ने अलग-अलग कुल 09 मामलों में लंबित स्थाई वारण्ट किये तामील जिसमें नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर व बलरामपुर व उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से किया गिरफ्तार

तीन अलग-अलग प्रदेशों में गई तीन टीमों ने अलग-अलग कुल 09 मामलों में लंबित स्थाई वारण्ट किये तामील जिसमें नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर व बलरामपुर व उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से किया गिरफ्तार

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत निगरानी में रीवा सहित उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ गई तीन टीमें रवाना कर चोरी, अवैध हथियार, जालसाजी जैसे गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारण्टियों को गिरफ्तार किया जिससे 09 लम्बे समय से लंबित चल रहे प्रकरणों का निकाल हो सकेगा।

 

कुछ अपराधी यह सोचकर बचने की कोशिश करते है कि वह अलग प्रदेश और यहां से 700 किलोमीटर दूर होंगे तो बच जायेगें अपराध करके लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्रशन में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा उनि विनय शुक्ला, सउनि साहबलाल सिंह, उनि खेलन सिंह करिहार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, रीवा, मिर्जापुर रवाना कर अलग-अलग मामलों में जारी स्थाई वारण्ट में 04 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 09 स्थाई वारण्ट तामील किये गये जिसमें छत्तीसगढ़ गई दीम दवारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र बलरामपुर से मकडू उर्फ राकेश को तथा अम्बिकापुर से अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसमें अजीत सिंह थाना मोरवा के अलावा कोतवाली बैढ़न के 02 अलग-अलग मामलो में भी फरार था जिसका स्थाई वारण्ट जारी किया गया था दोनों के ऊपर अवैध हथियार कट्टा रखने सहित चोरी के अपराध दर्ज है।

 

उत्तरप्रदेश गई टीम द्वारा के.के तिवारी उर्फ कृष्ण कुमार तिवारी को मि्जापुर से गिरफ्तार किया गया जिसके 02 अलग-अलग प्रकरणों में 02 स्थाई वारण्ट जारी थे दोनो 420, 467, 468 भा.द.वि. की गंभीर धाराओं में प्रकरण थे रीवा टीम दवारा विनोंद शाह व सत्यप्रकाश तिवारी के स्थाई वारण्ट तामील किये गये।

 

इस प्रकार तीनो टीमों द्वारा अलग-अलग गंभीर मामलो के कुल 09 स्थाई वारण्ट तामील किये गये है। उपरोक्त वारण्टो की तामीली में उनि विनय शुक्ला, उनि खेलन सिंह , सउनि साहबलाल सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह ,सउनि रामनरेश शुक्ला सउनि अशोक सिंह, प्रआर, संतोष सिंह, प्रजार संजय सिंह परिहार, प्रआर अरविन्द चतुर्वेदी, प्रकार अरुणेरन्द्र पटेल, आर रामनरेश प्रजापति, आर सुबोध सिंह शामिल थे साथ ही सायबर प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया, आर. विजय पटेल शोभाल वर्मा, दीपक परस्ते कोतवाली बैढ़न से प्रवीण सिंह कर्चुली शामिल थे