मोरवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही NCL परीक्षा फर्जीवाड़ा मे गिरफ्तार एक आरोपी सहित लम्बे समय से फरार मारपीट का वारंटी गिरफ्तार
———————————————-
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मोरवा पुलिस द्वारा दो लोगो को किया गया गिरफ्तारजिसमे एक एनसीएल परीक्षा मे वेरीफिकेशन में पकड़ाये परीक्षार्थी सहित 10 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया
दिनांक 29/11/2020 को HENM आपरेटर NCL परीक्षा हुई थी जिसमें आरोपी परीक्षार्थी जयप्रकाश कुशवाहा पिता स्व. रमाशंकर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी सा. सरसवाहजारा थाना बरगवां परीक्षा में अपने जगह किसी अन्य को बैठाकर परीक्षा दिया जो 76 अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ जो दिनांक 13/03/2021 को एनसीएल मुख्यालय मोरवा वेरीफिकेशन कराने आया था जहां फोटो मिलान न होने से पकड़ा गया था जिसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया जिस पर थाना मोरवा में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 178/2021 धारा 419,420,467,468, ता.हि. का दर्ज किया जाकर कल दिनांक 15/03/2021 को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैढन पेश किया जा रहा है।
फरार आरोपियो की गिरफ्तारी मे आज वारंटी सुखराम पिता बुधराम खैरवार निवासी अजगुढ को बगैया थाना चितरंगी को धारा 325 भा.द.वि मे गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय बैठन पेश किया जायेगा ।
उक्त गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक सरनाम सिह बघेल , सउनि साहबलाल सिंह प्रआर, संतोष सिंह चन्देल संजय सिहं परिहार , विजय बहादुर सिहं, आर. सुबोध सिंह तोमर , म.आर.पूजा त्रिपाठी , सैनिक कुन्जराज सिंह चौहान शामिल थे ।