श्रीकृष्ण प्रणामी मंदीर आस्था की नगगरी सत्संग नगर दुधमनिया।
____________________________________
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के अंतर्गत श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर दूधमनिया ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जहां साक्षात् सृष्टि को चलाने वाले मरमब्रम्ह परमेश्वर बैठे हुए है यह मंदिर इतना खूबसूरत है कि यहां आने के बाद लगता है कि यह साक्षात स्वर्ग है जिसकी महिमागान करते पंडित गुंन्जारी लाल तिवारी द्वारा बताया गया कि बताया कि इस पहाड़ी पर 1989 से मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ एवं 2004 में मंदिर बनकर तैयार हुआ महाशिवरात्रि को मंदिर का उद्घाटन किया गया इस मंदिर के निर्माण में भक्तों एवं श्री कृष्ण प्रणामी निजानंद संप्रदाय से जुड़े भक्तों के द्वारा तन मन धन के सहयोग से तैयार किया गया 2004 से आज तक महाशिवरात्रि पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जहां हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत का आनंद लेते हैं। अंत में श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि श्रीमद्भागवत के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी 4 मार्च से 11 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा पारायण पाठ एवं 11 ब्रह्म वाणी तारतम सागर का भी पारायण पाठ चल रहा है श्रीमद्भागवत का आज कथा एवं पारायण का विश्राम किया जा रहा है आज दिन में 2:00 बजे से विशाल भंडारा का भी आयोजन प्रतिवर्ष की भात किया गया है