भागलपुर से अगवा युवक सिंगरौली स्टेशन में मिला बोलने में असमर्थ युवक को जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया
मंगलवार सुबह सिंगरौली पहुंची लिंक एक्सप्रेस में बिहार के भागलपुर जिले से अगवा हुआ युवक अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। रेलवे कर्मियों ने वीआईपी लॉन्च में युवक को पड़ा देखा तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद जीआरपी की मदद से लड़के को होश में लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बोलने की स्थिति में नहीं है। लिखते हुए युवक ने बताया कि 3 दिन पूर्व भागलपुर के पास कॉलेज जाते समय उसका अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद वह यहां कैसे पहुंचा यह मालूम नहीं। इस इस संदर्भ में जीआरपी सबस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि युवक का नाम रुपेश मंडल पिता गोपाल मंडल उम्र 18 वर्ष ग्राम कनोरा बादलपुर थाना मकसूदनपुर का रहने वाला है। वहां के थाने में भी इसके अपहरण का मामला दर्ज है। फिलहाल युवक बोलने की स्थिति में नहीं है। इसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं इसके परिजनों समेत वहां की स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक को मरा मानकर रेलवे की बोगी में छोड़ दिया था, परंतु उसकी सांसे चल रही थी जिस कारण उसकी जान बच गई।