सिंगरौली जिले मेंं अधेड़ व्यक्ति की बलुआ से रेतकर निर्मम हत्या संदेही आरोपियों की तलाश में जुटी बरगवां पुलिस

सिंगरौली जिले मेंं अधेड़ व्यक्ति की बलुआ से रेतकर निर्मम हत्या संदेही आरोपियों की तलाश में जुटी बरगवां पुलिस

बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मझिगवां के एक अधेड़ व्यक्ति की बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार बलुआ से हमला कर विभत्स तरीके से हत्या कर सनसनी फैला दिया है। पुलिस संदेही आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। वहीं खबर है कि अधेड़़ की हत्या करने में बेटी के ससुराल पक्ष पर पुलिस की शक की सुई घूम रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मझिगवां निवासी लल्लू पनिका उम्र 42 साल अपने खेत में सब्जी फसलों की रखवाली करने बीती रात मचान में सो रहा था कि बीती शनिवार-रविवार की रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से सिर व गुप्तांग पर हमला करते हुए मौत की नींद सुला दिया है। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि जब सुबह मृतक लल्लू पनिका घर वापस नहीं आये तो परिजन खेत की तरफ गये। जहां वहां का नजारा देखकर मृतक के परिजन चीख-पुकार करने लगे। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जहां मौके पर बरगवां पुलिस स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए संदेहियों की धर पकड़ व तलाश में जुट गयी है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपियों ने मृतक को निर्मम तरीके से हत्या किया है। एक नहीं कई बार धारदार हथियार से हमला किया है। फिलहाल पुलिस शक के सुई के आधार पर आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।