चोरी का पांच गाड़ी कोयला एनसीएल का जप्त,सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही 1– चोरी का पांच गाड़ी कोयला जप्त,सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही

चोरी का पांच गाड़ी कोयला एनसीएल का जप्त,सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही
1– चोरी का पांच गाड़ी कोयला जप्त,सुरक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही

सिंगरौली 10 दिसम्बर एनसीएल दुद्धिचुआ खदान से हो रही कोयले की चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बताते हैं की कोयला ट्रांसपोटिंग के जरिये ट्रांसपोटरो द्वारा बड़ी मात्रा में कोयले की चोरी की जा रही थी। जिसकी भनक परियोजना के सुरक्षा अधिकारी को लगी, आनन फानन में सुरक्षा अधिकारी ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कोयले की ट्रांसपोटिंग कर रही गाड़ियों की चेकिंग सुरु कर दी। जिसमें चोरी के कोयले से भरी पांचो गाड़ियों को सुरक्षा अधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ जप्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया। सुरक्षा बिभाग द्वारा किये गए उक्त छापेमार कार्यवाही से कोल ट्रांसपोर्टरों हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के लिये बतादे की पिछले काफी लंबे समय से एनसीएल की खदानों में ट्रांसपोटरो द्वारा कोयला चोरी करने की खबरें बराबर सामने आती रही। इतना ही नही बल्कि खदानों से हो रही कोयले की चोरी के अधिकांश मामलों में परियोजना में कार्यरत संबंधित अधिकारी कर्मचारी और ट्रांसपोर्ट सामील रहते हैं।