फोटो निर्वाचक नामावली के अंतर्गत दावे आपत्तियां 30 नवम्बर तक
सिंगरौली बैढन 21 नम्बर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. बर्मन से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत दावे आपत्तियां 30 नवम्बर 2021 तक प्राप्त की जायेगी और उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के अंदर कोई भी पात्र मतदाता जिसका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वह अपने बी.एल.ओ. से संपर्क कर नाम जुड़वाने के लिये आवेदन कर सकता है । वही मतदाता फोटो पहचान पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसके सुधार हेतु भी आवश्यक अभिलेख सहित बी.एल.ओ. के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है और ऐसे मतदाता जो बाहर चले गये हैं अथवा जिनका स्वर्गवास हो गया है और उनके नाम विलोपन की कार्यवाही भी बी.एल.ओ. से संपर्क कर इस अवधि में की जा सकती है ।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में 20 नवम्बर 2021 (शनिवार) एवं 21 नवम्बर 2021 (रविवार) को विशेष कैम्प आयोजित किये गये हैं और उन्होंने इस दिनों में सभी बी.एल.ओ. को अपने मतदान केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं और ऐसे पात्र मतदाता जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है वह विशेष कैम्प 20 नवम्बर एवं 21 नवम्बर 2021 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर बी.एल.ओ. को निर्धारित प्रारूप-6 प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं और विशेष कैम्प में मतदाता फोटो पहचान पत्र में त्रुटि सुधार हेतु प्रारूप – 8 में तथा नाम निरसन हेतु प्रारूप-7 में आवेदन भी अपने बी.एल.ओ. को प्रस्तुत किये जा सकते हैं।