सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय मेंदौली में जिला एमेच्योर वालीवाल एसोसियेशन की बैठक का हुआ आयोजन

सिंगरौली मायाराम महाविद्यालय मेंदौली में जिला एमेच्योर वालीवाल एसोसियेशन की बैठक का हुआ आयोजन

जिसमें नवीन कार्यकारीणी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री महेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच करैला ने की पर्यवेक्षक के रूप में म.प्र. एमेच्योर वालीबाल संघ के श्री हरीश परोहा जी उपस्थिती रहे सौहार्दपूर्ण वातावरण में नवीन कार्यकारीणी का गठन हुआ जिसकी कापी संलग्न कर आप की ओर प्रेषित की जा रही है।

बैठक में जिले भर के वालीवाल खेल से जुड़े वरिष्ट खिलाड़ी – खेल प्रेमी उपस्थिति रहे