उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रात के अंधेरे में एक घर में बाहर से ताला बंद कर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. घर के अंदर बंद लोगों की चीख-पुकार व आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह पीड़ितों को बाहर निकाला. घटना रात 2.45 बजे और सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासों गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली जिले में एक शख्स के नाम बदलकर हिंदू बनकर रहने पर यह वारदात हुई है. प्रतापगढ़ का कहने वाला अनवर नाम बदलकर रह रहा था और जमीन विवाद में उसके घर में आग लगाई गई है. हालांकि पीड़ित देव प्रकाश पटेल का कहना है कि उसने तीन महीने पहले ही मुस्लिम से हिंदू समुदाय में धर्म परिवर्तन कर लिया है.
देव प्रकाश का पुराना नाम अनवर था. अनवर के धर्म परिवर्तन करने से उनके ही बिरादरी के लोग उनसे नाराज चल रहे थे. देव प्रकाश के अनुसार अकबर सहित कई लोगों ने उसे धमकी दी थी. अब कुछ अज्ञात लोगों ने देव प्रकाश पटेल के घर का बाहर से ताला बंद करके आग लगा दी, जबकि घर के अंदर देव प्रकाश पटेल अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ सो रहा था. तभी उसे आग लगने की आहट महसूस हुई. जैसे ही उसे पता चला कि घर में आग लगी है, उसने दरवाजा खोल कर बाहर निकलना चाहा.