पंचायत चुनाव की आहट,सरगर्मियां हुई तेज,12 नवम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का होगा आरक्षण
चुनाव लडऩे वाले दावेदार सक्रिय
सिंगरौली 8 नवम्बर। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आहट को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। तो वहीं चर्चाओं के मुताबिक 12 नवम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। तो वहीं संभावित दावेदार सक्रिय हो गये हैं। हालांकि अभी तक त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गयी है।
दरअसल त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2019 फरवरी के पूर्व कराया जाना था, किन्तु तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने चुनाव नहीं कराया। इसके बाद कांग्रेस की सरकार गयी और कोरोना वायरस भी दस्तक दे दिया। जिसके चलते शिवराज सरकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव टालती रही। लेकिन अब त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है। तो वहीं इस चुनाव की सुगबुगाहट से पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत के सदस्य भावी उम्मीदवार मतदाताओं का नब्ज टटोलना शुरू कर दिये हैं। उनके बीच धीरे-धीरे पहुंच पंचायत चुनाव की चर्चाएं शुरू कर दिया है। हालांकि अभी चुनाव की केवल सुगबुगाहट है। तिथि का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं किया गया है। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तिथि ऐलान के बाद ही कड़ाके ठण्ड के महीने में चुनावी पारा परवान पर रहेगा। अब देखना है कि राज्य निर्वाचन आयोग त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कब करेगा इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।