भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान अंतर्गत वार्ड 8 में अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा किया गया मुक्त
भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को कलेक्टर जिला सिंगरौली राजीव रंजन मीना निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 08 में शासकीय भूमियों पर निर्मित अवैध मकान एवं बाउण्ड्रीवाल को अतिक्रमण मुक्त किया गया ।
न्यायालय तहसीलदार सिंगरौली (नगर) के न्यायालय द्वारा नियमानुसार अतिक्रामक, अनारस पिता भास्कर जाधव, पिन्टु पिता भास्कर, छेदी गायकवाड पिता खंगारा आदि को तलब किया जाकर सुनवाई कर बेदखली आदेश पारित किया गया।
इसके उपरान्त आज दिनांक 23/02/2021 को लगभग 1 एकड 20 डिसिमल जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार 748 रूपए की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली ऋषि पवार के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक, तहसीलदार सिंगरौली (नगर) जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक परमसुख बंसल,पटवारीगण एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।