जल संरक्षण के जागरूकता हेतु की गई ग्राम सभाभूमिगत जल स्तर समस्या के मद्देनजर जल का करें उचित संरक्षण
सिंगरौली/देवसर- जल संरक्षण के जागरूकता हेतु 20 अक्टूबर दिन बुधवार को ग्राम पंचायत नौढिया में ग्राम सभा का आयोजन एडीसी वाटर के तहत जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए किया गया।जल ही जीवन है को बार-बार हम कहीं ना कहीं देखते या सुनते आ रहे हैं लेकिन वास्तव में जल ही जीवन है इसके लिए इसका चिरकाल तक प्रयोग करने के लिए जल संरक्षण बहुत आवश्यक है।दरअसल लगातार इस पृथ्वी से भूमिगत जल की कमी हो रही है जिसके कारण से अब ज्यादा गहराई में पानी मिल रहा है इसके साथ ही पानी में कई प्रकार के वायरस रासायनिक तत्व जैसे आर्सेनिक फ्लोराइड आदि भी मिल रहे हैं जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य में परिवर्तन हो रहा है।इन सभी समस्याओं के मद्देनजर ग्राम पंचायत नौढिया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।वहीं आयोजित सभा का मुख्य उद्देश्य था कि लोग जो पानी का अनौपचारिक रूप से प्रयोग कर रहे हैं उसका संरक्षण व उसमें कमी लाई जाए यदि हम नहाने जा रहे हैं तो हमें बाल्टी और मग का प्रयोग करना चाहिए और कहीं भी खुली हुई टोंटी ना रहे इसकी भी जिम्मेदारी हमारी रहती है। कई स्थानों में देखा जाता है कि प्रायः लोग बहुत दूर दूर से पानी लाते हैं,वह समय दूर नहीं है जब अपने क्षेत्र में भी पानी की समस्या हो सकती है क्योंकि हम केवल प्रकृति का प्रयोग कर रहे हैं और उसे बचाने के लिए तनिक भी प्रयास नहीं कर रहे हैं इसी को लेकर के ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में सभी लोगों ने राय ली कि अब हम अपने घर के पानी को और अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पानी को भी संरक्षित और पुनरउपयोग करेंगे ताकि जल की निरंतरता लगातार बनी रहे और उसके संरक्षण के लिए भी प्रयास करेंगे।उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में शुभम शुक्ल एवं ग्राम पंचायत नौढिया के सचिव,उपसरपंच और समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*लोगो ने दिए अपने विचार*
1.हमारे पूर्वजो ने हमे जल दिया आगे की पीढ़ी को हम क्या देंगे-विवेकानंद
2.हम आज ही सोख्ता गड्ढ़े का निर्माण कराएंगे और जल का संचय करेंगे-अम्बरीश कुमार
3.हम अब जल व्यर्थ नही होने देंगे जल की एक एक बूंद का पुनर उपयोग करेंगे-रामसुभग
4.सरकार द्धारा भी प्रयास किये जा रहे है नदी,नाला,मेड बंधान हमे भी करना चाहिए इसमे सहयोग-अनुरोध
5.पुरातन परम्परा से चली आ रही बिधि से जल संरक्षण करेंगे तो कम खर्च आएगा-प्रभुदयाल