चितरंगी पुलिस गुमशुदा नाबालिग को तलाशने में हुई कामयाब।

  • चितरंगी पुलिस गुमशुदा नाबालिग को तलाशने में हुई कामयाब।

चितरंगी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगवतपुर पराई से एक नाबालिग बालक शशिकांत पांडे पिता रामदरस पांडे उम्र 14 वर्ष के गुमनें की सूचना परिजनों द्वारा दिनांक 16/02/21 को थाना में आकर दी गई।

सूचनाउपरांत थाना चितरंगी के अपराध क्रमांक 65 / 2021 धारा 363 भादवि कायमी कर थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत के मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक नागेंद्र शुक्ला उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गंभीरता से पता तलाश में लग गई, और चितरंगी क्षेत्र से ही गुमशुदा नाबालिग बालक दस्तयाब करनें में पुलिस को कामयाब हो गई।

भरोसेमंद पुलिस नें उक्त नाबालिग को उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया।

सर्चिंग कर्रवाई में निरिक्षक आरपी रावत उपनिरीक्षक मनोज सिंह उपनिरीक्षक नागेन्द्र शुक्ला प्रधान आरक्षक विशेषर साकेत अनूप यादव ऋषि सिंह चंद्र केश अर्जुन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।