डॉ. जितेंद्र जायसवाल देवसर महाविद्यालय के बने नये प्रभारी प्राचार्य  

डॉ. जितेंद्र जायसवाल देवसर महाविद्यालय के बने नये प्रभारी प्राचार्य

 

देवसर 20 फरवरी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के आदेश पर शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढन, सिंगरौली में सहायक प्राध्यापक (राजनीतिशास्त्र) पद पर पदस्थ डॉ जितेंद्र कुमार जायसवाल को प्रशासनिक व्यवस्था अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय देवसर का प्रभारी प्राचार्य सह आहरण एवं संवितरण अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया। यद्यपि यह कि इसके पूर्व डॉ आर.के झा सह प्राध्यापक “अर्थशास्त्र” प्रभारी प्राचार्य रहे हैं, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेश के परिपालन में जहां प्रभारी प्राचार्य के रूप में श्री जायसवाल ने सोमवार को महाविद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।जहां आपको बताते चलें कि श्री जायसवाल एक मेधावी छात्र भी रहे हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई है तत्पश्चात बीएचयू से बीए ऑनर्स एवं राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की एवं जेएआरएफ भी रहें हैं। तथा पदभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ के साथ बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि समस्त स्टाफ एकजुटता एवं समन्वय भाव से कार्य करें एवं ईमानदारी से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें साथ ही साथ छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। श्री जायसवाल ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कॉलेज के उत्थान और बच्चों के भविष्य को लेकर हम तत्पर रहेंगे और उनकी हर समस्याओं का हर स्तर पर निराकृत करा कर उन्हें संतुष्ट किया जाएगा तथा महाविद्यालय के व्यवस्थाओं को हम सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करेंगे। साथ ही नए प्राचार्य के आगमन से विद्यार्थियों में भी और महाविद्यालय में पदस्थ कर्मचारियों में हर्ष व उत्साह का माहौल देखा गया।