एक दिन में अड़तालिस हजार लोगों का लगा वैक्सीन का डोज जिले में 7 लाख से अधिक लोगों को अब तक लग चुका है वैक्सीन का टीका,

  1. एक दिन में अड़तालिस हजार लोगों का लगा वैक्सीन का डोज
    जिले में 7 लाख से अधिक लोगों को अब तक लग चुका है वैक्सीन का टीका,

टीकाकरण विशेष महाअभियान के तीसरे चरण में आज 56 हजार वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य,वैक्सीनेशन के प्रति लोगों मेें दिखा भारी उत्साह
सिंगरौली 17 सितम्बर। कोविड-19 पर नियंत्रण पाने एवं उसे हराने के लिए टीकाकरण विशेष महाअभियान के तीसरे चरण के तहत आज शुक्रवार को एक दिन में 48 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। राज्य स्तर से सिंगरौली जिले को पहले दिन 56 हजार व्यक्तियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य से जिला करीब 8 हजार पीछे है।
जिले में आज से शुरू हुए विशेष टीकाकरण महाअभियान-3 के पहले दिन आमजन मानस में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन के टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह से ही लंबी कतारें लगना प्रारंभ हो गई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आईएम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान में कुल 48 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि बैढऩ ब्लाक के शहर एवं ग्रामीण अंचलों में 22500, चितरंगी ब्लाक में 16 हजार एवं देवसर ब्लाक में 9 हजार 9 सौ लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन का टीका लगाया गया है। जिले में अब तक कुल 7 लाख लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 6 लाख से अधिक प्रथम डोज का टीका शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी यह आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है। वहीं टीकाकरण विशेष महाअभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारियों ने जिले मे बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
०००००००००
विधायक व जिलाध्यक्ष ने मोरवा में किया टीकाकरण का शुभारंभ
सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष टीकाकरण महाअभियान का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श गंगा में बनाये गये टीकाकरण में विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने आम नागरिको को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का मात्र उपाय वैक्सीन है। केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना से बचने के लिए नि:शुक्ल वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। उन्होने कहा कि वैक्सीन का टीका दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान में अवश्य लगवायें।
०००००००
विधायक ने सीएचसी चितरंगी में किया टीकाकरण का शुभारंभ
उप स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी में विधायक अमर सिंह ने टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए आम नागरिकों को प्रेरित करते हुये कहा कि कोरोना की बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना एक मात्र उपाय है। इसलिए हम सभी खुद परिवार, अड़ोस-पड़ोस को सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य लगवायें। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड की बीमारी से बचने के लिए हमें नि:शुल्क में टीका लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिससे हम सभी सुरक्षित रह सकंे। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी नीलेश सिंह सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।
००००००००
देवसर विधायक ने जोबगढ़ में किया टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ
नागरिक बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण महा अभियान में अपना एवं अपने परिजनों का कोविड टीकाकरण करायें। उक्त आशय का उद्बोधन देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र बर्मा ने जोबगढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव का एकलौता मंत्र टीकाकरण है। लोगों को चाहिए कि बढ़-चढ़कर अपना टीकाकरण कराएं और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराना हमारा नैतिक दायित्व है जिसे पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के जन्म दिन पर ओडग़ड़ी में वृक्षारोपण किया। तो उधर खुनआ में ऑगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया।