सिंगरौली जिले में पूजे गये आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा,जगह-जगह प्रसाद का हुआ वितरण
सिंगरौली 17 सितम्बर। आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को ऊर्जांचल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के गाइड लाइनों का पालन करते हुए पण्डालों में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हुई।
आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। एनसीएल मुख्यालय के लाइट व्हीकल शाखा में वाहन चालकों ने एक साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। एनसीएल की सभी परियोजनाओं सीएचपी एवं वर्कशापों में अधिकारियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना की गई। मोरवा थाना क्षेत्र के मेन रोड में व्यापारियों ने सिंगरौली सर्विस स्टेशन, नौगढ़ सहित टै्रक्टर एजेंसियों सहित विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन से अधिक प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। कल कारखानों और निर्माण एजेंसियों के निर्माण स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। स्थानीय मार्केट में फर्नीचर, लोहे, आटा चक्की दुकानों में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना की गई। जहां शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। वहीं इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में निर्माण संविदा एजेंसियों की ओर से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा अर्चना और हवन के साथ स्थापित की गई। इस दौरान लोग जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का विशेष ख्याल रखा गया।