ननि में टेण्डर मैनेज करने का खेल जारी 31 अगस्त को खुलना था टेण्डर, अभी तक नहीं खुला टेण्डर

ननि में टेण्डर मैनेज करने का खेल जारी
31 अगस्त को खुलना था टेण्डर, अभी तक नहीं खुला टेण्डर
न्यूूूू

सिंगरौली 12 सितम्बर। नगर पालिक निगम सिंगरौली में टेण्डर को मैनेज करना कोई आम बात नहीं है। अपने चहेतो को लाभ दिलाने के लिए अधिकारी किस हद तक चले जायेंगे इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे कई उदाहरण हैं। जहां ननि के अधिकारी अपने कारखासों को लाभ दिलाने शासन के दिशा-निर्देशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली में वार्ड नं.25 के सेक्टर नं.3 नंदगांव में नाली निर्माण के लिए 31 अगस्त को टेण्डर खोला जाना था। किन्तु टेण्डर नंबर 156153 अभी तक नहीं खोला गया है। सूत्र बताते हैं कि ननि के अधिकारी टेण्डर को मैनेज कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हंै। अपने चहेते को लाभ दिलाने के लिए टेण्डर मैनेज का खेल तीव्र गति से चल रहा है। यहां बताते चलें कि नपानि सिंगरौली में टेंडर मैनेज करने का खेल आज से नहीं कई सालों से चल रहा है। संबंधित अधिकारी सक्रिय होकर ठेकेदारों पर ऐसा नकेल कस देते हंै कि उनकी बोलती बंद हो जाती है। टेण्डर डालने वाले संविदाकार मजबूर होकर बैकफुट पर आ जाते हैं। तो वहीं एक अन्य टेण्डर क्र.156233 को प्रथम बार खोल दिया गया और दूसरी बार के टेण्डर में हेर फेर व मैनेज करने का खेल पर्दे के पीछे तेजी के साथ चल रहा है। फिलहाल नपानि सिंगरौली में टेण्डर मैनेज के नाम पर चल रहे इस खेल को लेकर अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका से कई संविदाकार भी परेशान हो गये हैं। यदि कलेक्टर एवं निगमायुक्त हस्तक्षेप नहीं किये तो ठेकेदारों का ननि से विश्वास धीरे-धीरे उठ जायेगा।