अनाधिकृत नावों को जप्त कर कराएं एफआईआर दर्ज

अनाधिकृत नावों को जप्त कर कराएं एफआईआर दर्ज

सिंगरौली 10 सितम्बर। सोन एवं गोपद नदी में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे नाव घाटों के नाविकों के विरूद्ध स्थल का निरीक्षण कर नाव को जप्त कर एफआईआर दर्ज कराते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश जनपद पंचायत चितरंगी के सीईओ ने पंचायत समन्वयक अधिकारी व संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को पत्र जारी कर कहा है।
चितरंगी जनपद पंचायत के सीईओ सुलाभ सिंह पुषाम ने पंचायत समन्वयक अधिकारी व संबंधित पंचायत के नावघाट बारी, नौगई गोपद नदी, गवई, बीछी, खैरा, खैरहनी, चितावल, अगरहवा, लोहदा, लौआर, बंजरिया सोन व गोपद नदी घाट की नीलामी के लिए विधिवत विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। नावघाटों की नीलामी अथवा आदेश कार्यालय द्वारा जारी न होने के बावजूद भी घाटो का अनाधिकृत रूप से संचालन किया जा रहा है। जिससे जनपद पंचायत को आर्थिक क्षति हो रही है। साथ ही घटना या कोई अप्रिय घटना की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अनाधिकृत नावघाटों को जप्त कर कार्रवाई करते हुए नाविकों के विरूद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराकर पालन प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें।