ननि शहर का कायाकल्प व तस्वीर बदलने की तैयारी
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्धारित कार्यों में गति लाने का दिये निर्देश
सिंगरौली 9 सितम्बर। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारी सभाकक्ष में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह ने कलेक्टर एवं निगम प्रशासक का स्वागत करते हुये निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति के संबंध में विंदुवार विस्तृत जानकारी दी। वहीं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के दिये गये लाभ के संबंध में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सिंगरौली प्रवास के दौरान विमोचित सिंगरौली प्रगति रोड मैप में शहर के विकास के लिए चयनित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करायें। उन्होंने कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि रोडमैप में निर्धारित विंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई कर शहर के विकास कार्यो में गति लाएं। उन्होंने रोड मैप में प्रस्तावित हाकर जोन निर्माण कार्य की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रस्तावित किये गये स्थलों में एक माह के अंदर गुणवत्ता के साथ हाकर जोन निर्माण कार्य पूर्ण करायें। साथ ही शहर विकास के लिए रोड मैप में निर्धारित किये गये सड़को के साथ पार्को के सौदर्यींकरण के कार्य में गति लायें। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियो के स्वीकृत किये गये प्रकरणों एवं दिये गये लाभ की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अक्टूबर माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों, समूहो को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शहर में चल रहे सिवरेज निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि कार्य मे प्रगति लाएं। उन्होंने नगरीय क्षेत्र मे चल रहे जीआईएस सर्वे के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जीआईएस सर्वे के कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने माजन खुर्द तालाब एवं उद्यान के विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने पर्यटक स्थल मुड़वानी डैम में किये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास के दोनो घटको के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्ति जिन्हे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की गई है किंतु उनके द्वारा राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य नही किया जा रहा है ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जारी की गई राशि वापस कराये। बैठक में ननि के अधीक्षण यंत्री व्हीण्पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरके जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, आरपी शर्मा, डीके सिंह, प्रवीण गोस्वामी, नवजीवन विहार के प्रभारी अधिकारी एमएल सिंह, उपयंत्री पीके सिंह,अलोक टीरू, एसएन द्विवेदी, अभय राज सिंह सहित अमिताब यादव, संदीप मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
०००००००००
गुणवत्ता के साथ करायें निर्माण कार्य
कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात बैठक में उपस्थित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई है कि सड़को का निर्माण करते समय आवागमन के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यवस्था नही की जाती जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।