फोर्टीफाईड चावल के भण्डारण, वितरण, गुणवत्ता नियंत्रण के संबंध मे जिला स्तरीय बैठक आयोजित

फोर्टीफाईड चावल के भण्डारण, वितरण, गुणवत्ता नियंत्रण के संबंध मे जिला स्तरीय बैठक आयोजित

सिंगरौली 9 सितम्बर भारत सरकार द्वारा सर्वजनिक वितरण प्रणाली मे फोर्टीफाईड चावल निर्माण एवं वितरण के क्रियान्वन हेतु पायलट योजना के तहत जिला सिंगरौली का चयन किया गया है। फोर्टीफाईड चावल के भंण्डारण, वितरण, गुणवत्ता नियंत्रण के संबंध मे बेहत समन्वय एवं क्रियान्वन हेतु न्यूट्रीशन इंटरनेशनल द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे अपर कलेक्टर डीपी बर्मन के अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।बैठक के प्रारंभ मे जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द शुक्ला के द्वारा उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये फोर्टीफाईड चावल के संबंध मे अवगत कराया गया। त्पश्चात जिला समन्वयक न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल द्वारा मध्यप्रदेश एवं सिंगरौली जिले के स्वास्थ्य सूचकांक एवं एनेमिया की स्थिति के संबंध मे अवगत कराया गया। तथा इससे निजात पाने के विषय मे जानकारी दी गई। बैठक मे मुकेश स्वर्णकार न्यूट्रीशियन के द्वारा जनसंख्या के पोषण स्तर मे सुधार के लिए रणनीति खाद्य सुद्धिकरण की अवधारण एवं इसके लाभ फोर्टीफाईड चावल के गुणवत्ता कंट्रोल भण्डारण एवं रखरखाव के संबंध मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान फोटीफाईड चावल की जॉच प्रक्रिया को प्रदर्शित कर दिखाया गया तथा भगवंत चिल्हते परियोजना समन्वयक के द्वारा फोर्टीफाईड चावल कर्नल को बनाने और फोर्टीफाईड चावल तैयार करने की विधि के संबंध मे अवगत कराया गया। वही अपर कलेक्टर बर्मन के द्वारा उपस्थित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि अपने अपने कार्यदायित्व के अनुसार मिलकर कार्य करना सुनिश्चित करे एवं इस कार्यक्रम को जिले मे सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाये।बैठक के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।