सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देश में खनिज अधिकारी एके राय द्वारा चितरंगी ब्लाक में कई रेत माफियाओं पर की गई कार्रवाई

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देश में खनिज अधिकारी एके राय द्वारा चितरंगी ब्लाक में कई रेत माफियाओं पर की गई कार्रवाई

कलेक्टर महोदय श्री राजीव रंजन मीणा के निर्देशन में खनिज अधिकारी श्री ए के राय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नीलेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं अगुवाई में दिनांक 08/09/ 2021 एवं 09/09 /2021 को उपखंड चितरंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमई , नौडिहिवा, क्योंटली ,बर्दी ,खटाई, धरौली , गढ़वा ,देवरा ,पिपरझर,हरफरी , करथुआ, नौगई सभी घाटों का भ्रमण कर खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों की सघन रूप से जाँच की गई । चितरंगी से करथुआ जाते हुए ग्राम हरफरी में रात्रि के लगभग 1:00 बजे वाहन का क्रमांक UP 64 BT 2110 वाहन मालिक श्री शत्रुजीत सिंह निवासी घोरावल, UP64AT8395 वाहन मालिक श्री अवनीश सिंह निवासी घोरावल एवं UP63T 8701वाहन मालिक श्री दिलीप सिंह निवासी घोरावल उत्तरप्रदेश को खनिज रेत का वाहन क्षमता से अधिक लोड़कर बिना अंतरराज्यीय अभिवहन पास के बहरी जिला सीधी से उत्तरप्रदेश के लिये परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती कर थाना चितरंगी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर महोदय को भेजा जायेगा । एवं अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों को राजसात कराया जावेगा । यह कार्यवाही निरंतर की जावेगी । SDM चितरंगी के द्वारा की गई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप । उक्त कार्यवाही में खनिज विभाग के निरीक्षक श्री कपिल मुनि शुक्ला ,राजस्व निरीक्षक श्री ब्रिजेश पाण्डेय एवं SF जवानों की भूमिका सराहनीय रही ।