देवसर खंड स्तरीय जन-सुनवाई सम्पन्न उपखंड अधिकारी आकाश सिंह (आईएएस) ने जनमानस की समस्याओं का किया समाधान

देवसर खंड स्तरीय जन-सुनवाई सम्पन्न उपखंड अधिकारी आकाश सिंह (आईएएस) ने जनमानस की समस्याओं का किया समाधान

सिंगरौली देवसर-7 सितम्बर देवसर उपखंड में दिनांक 07/09/2021 दिन मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया।वहीं देवसर उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह(आईएएस)द्वारा जनमानस को हो रही समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जनसुनवाई की गई।जिसमें देवसर उपखण्ड के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं आयोजित जनसुनवाई में कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें विभागावार- राजस्व विभाग के 29 आवेदन,पंचायत विभाग 06,पुलिस विभाग 06,शिक्षा विभाग 02,खाद्य विभाग 01,हिंडाल्को कम्पनी 01,पावर ग्रिड कम्पनी 02 के आवेदन प्राप्त हुये।वहीं आये हुये सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। उक्त जनसुनवाई में इनकी रही उपस्थिति- बी.के सिंह सीईओ जनपद पंचायत देवसर,प्रवेश मिश्रा महिला बाल विकास विभाग,डॉ इंद्रजीत धुर्वे पशु चिकित्सा अधिकारी,डॉ सी एल सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी,केके द्विवेदी बीआरसी देवसर,पंकज कुमार पाण्डेय जेई देवसर,आर.डी.वर्मा कृषि विभाग,यज्ञभान पटेल भूमि संरक्षण विभाग देवसर उपस्थित रहे।