कुर्सा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण उत्सव योजना के अंतर्गत बांटा गया मुफ्त राशन
सिंगरौली जियावन-7 सितम्बर आज ग्राम पंचायत कुर्सा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी हितग्राहियों को राशन वितरण कर लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित देवसर के तहसीलदार वंशराखन सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल जियावन के महामंत्री रंगलाल प्रजापति के द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ।वहीं कुर्सा ग्राम के कोटेदार संतोष प्रजापति एवं ग्राम पंचायत के सरपंच संपति सिंह उपस्थित रहे।वहीं महामंत्री द्वारा कहा गया कि गांव के सभी पात्र लाभार्थी पहुंच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाएं एवं इस योजना के अंतर्गत आपको मई से लेकर नवंबर तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा,जिससे किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोना पड़े।कोरोनावायरस के समय पर आर्थिक तंगी को देखते हुए एवं बेरोजगारी से जूझते हुए गरीब लोगों को हर समय मोदी सरकार लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत मिलने वाले नियमित राशन के साथ-साथ 5 किलो गेहूं एवं चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त में दिया जा रहा है।वहीं प्रथम चरण में 5 करोड़ 40 लाख हितग्राहियों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह एवं 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार को दिया गया एवं दूसरे चरण में 4 करोड़ 89 लाख हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरण किया गया है। यदि कहा जाए तो कुल प्रदेश में कुल 1 करोड़ 15 लाख पात्र परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न राशन थैले में प्रदान किया जा रहा है।