देवसर तहसील एवं जनपद कार्यालय के आंगन में जलजमाव से कर्मचारियों को हो रही परेशानी
सिंगरौली 7 सितम्बर देवसर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय व जनपद पंचायत कार्यालय के आंगन में थोड़ी सी बारिश में भी घुटनों तक जल जमाव होने से कर्मचारियों के अलावा आम जन को भी कार्यालय आने जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं । तहसील परिसर स्थित विगत वर्षों के दौरान कंक्रीट व पीचिंग के कार्य होने से परिसर स्थल की ऊंचाई ज्यादा हो चुकी है जबकि तहसील व जनपद कार्यालय का आंगन परिसर से काफी गहरा हो चुका है और ऐसे में बारिश के दौरान उक्त कार्यालयों के आंगन से पानी निकासी का कोई मार्ग न होने के चलते दोनों कार्यालयों में जल जमाव की स्थिति बन जाती है ऐसे में कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा आम जन को भी कार्यालय तक पहुंचने में घुटनों तक पानी से भीग कर जाना पड़ रहा है । ऐसे में प्रशासन से उपरोक्त समस्या के यथाशीघ्र समाधान हेतु मांग की गई है ।