बेचने निकला था नशे की खेप, गोरबी पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) के साथ आरोपी धराया

बेचने निकला था नशे की खेप, गोरबी पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) के साथ आरोपी धराया

गोरबी चौकी अंतर्गत युवाओं में नशे की लत लगा रहे एक आरोपी को गोरबी पुलिस ने उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जब वह अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के उद्देश्य से बगीचे में बैठा हुआ था।

गौरतलब है कि सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* द्वारा जिला सिंगरौली में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों एवं नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के कुशल नेतृत्व में *चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार* की पुलिस टीम के *सउनि मोहन लाल प्रजापति* को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि *ग्राम महदेइया* का *सुनील कुमार विश्वकर्मा पिता भैया लाल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष* महावीर कंपनी के पीछे एक बगीचे में प्लास्टिक के झोले में अवैध गांजा लेकर बिक्री हेतु खड़ा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान के पास खड़े आरोपी *सुनील कुमार विश्वकर्मा पिता भैया लाल विश्वकर्मा* निवासी ग्राम महदेइया थाना मोरवा को अवैध मादक पदार्थ के साथ धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से *1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12000 रुपये* मिला है। आरोपी के विरुद्ध *अपराध क्र. 509/2021 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट* के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, मोहन प्रजापति, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, राजमणि सिंह, आरक्षक त्रिवेणी तिवारी, प्रतीक बरौलिया, प्रकाश सिंह, बबलू वास्केल मोहम्मद कौसर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।