मत्स्य पालक प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उठाये लाभ

मत्स्य पालक प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उठाये लाभ

सिंगरौली 6 सितम्बर 2021/ सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले मे रोजगार के अवसर बड़ाने मत्स्य पालन व्यावसाय मे लगे मत्स्य पालको को आत्म निर्भर बनाने एवं उनकी आय को दुगुनी करने लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू की गई है। इस योजना मे शासन द्वारा संचालित 40 से 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना के अंतर्गत स्वंय की भूमि मे तालाब निर्माण मत्स्य बीज सर्वधन तालाब निर्माण बायोफ्लाक स्थापना फिस एण्ड फीड मिल स्थापना मत्स्य बीज उत्पादन हेचरी, मत्स्य कियोस्क निर्माण आईस प्लांट निर्माण, आर.एस.एस. स्थापना मोटर आईस बाक्स के साथ मोटरसाईकल आटो रिक्सा विथ आईस बाक्स योजना हेतु आवेदन कार्यालय मे 3 सितम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते है।आवेदन पंत्रो का निराकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किये जायेगे।
सहायक संचालक ने बताया कि योजना अंतर्गत महिला अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग को 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी वही सामान्य एवं पिछड़ा को 40 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। उन्होने बताया कि प्राप्त प्रकरणो का निराकरण वर्ष 2022 एव 23 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना संचालक मण्डल द्वारा निर्णय के अधार पर पर होगा। आवेदक स्वंय के व्यय करके या बैंक ऋण की सहायता से योजना के निर्माण क्रियान्वन कर सकते है।