आर्थिक सहायता राशि हुई स्वीकृत
सिंगरौली 6 सितम्बर 2021/ अपर कलेक्टर डीपी बर्मन के द्वारा तहसीलदार सिंगरौली नगर के प्रस्ताव अनुसार घटना दिनांक 9 जून 2021 को भूपेन्द कुमार उपाध्याय, पिता रामायण प्रसाद उपाध्याय निवासी सोलन की सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस पत्नी शिवानी दुबे पति भूपेन्द उपाध्याय ग्राम सोलन तहसील सिंगरौली को रूपयें 15 हजार की आर्थिक सहायता रशि स्वीकृती प्रदान की गई है।