देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह (आई ए एस) ने अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए एक हाईवा गाड़ी को किया जब्त

देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह (आई ए एस) ने अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए एक हाईवा गाड़ी को किया जब्त

देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह जी ने रविवार को दोपहर में तहसील सरई अंतर्गत तलवा तिराहा के पास अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए हाईवा गाड़ी को जब्त किया।

हाईवा गाड़ी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि गाड़ी नंबर MP- 66 H-1901 है एवं गाड़ी की ट्रांसपोर्ट परमिट ग्राम झारा से सिंगरौली नियत है। लेकिन गाड़ी नियत मार्ग के बजाय
तिनगुड़ी- तलवा तिराहा से गुजर रही थी। जिसे मौके पर ही जब्त किया जाकर पुलिस चौकी तिनगुड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।