लायंस क्लब ऑफ मोरवा ने वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर *लायंस क्लब ऑफ मोरवा* एवम *लियो क्लब ऑफ मोरवा* के सदस्यों ने *वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल, बुधेला* के शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस। उक्त विद्यालय के छात्रों की मुख्य विशेषता यह है कि अध्ययनरत समस्त छात्र अपने दोनों हाथ से अलग-अलग दो भाषाओं का लेखन कार्य एक साथ करते है, विश्व के सभी देशों के नाम व राजधानियों के नाम छोटे से छोटे बच्चे से पूछा जा सकता है एवम अनेको अन्य विशेषताएं संजोए इस विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करना निःसंदेह अत्यंत सुखद एवम सराहनीय कार्य है। विद्यालय के संचालक व मुख्य आचार्य *श्री विरंगद प्रसाद शर्मा* एवम कार्यरत अन्य शिक्षकों को अंगवस्त्र व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया, अध्ययनरत छात्रों के प्रोत्साहन हेतु क्लब सदस्यों द्वारा उपहार स्वरूप अध्ययन सामग्री का वितरण भी किया गया व जलपान की व्यवस्था की गई।
क्लब सदस्यों ने विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं को देखते हुए कार्यरत शिक्षकों हेतु संयुक्त प्रयास से कुर्सियों व मेज की व्यवस्था भी करवाने की कार्यवाही की। उक्त अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनूप श्रीवास्तव, सचिव लायन गोपाल जी श्रीवास्तव, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन विनय कुमार सिंह, मेम्बरशिप चेयर परसन लायन जगत नारायण श्रीवास्तव व अन्य सम्मानित लायन सदस्यों में लायन आशुतोष मिश्रा, लायन देवकांत सिंह, लायन रजनीश चोपड़ा, लायन सुभाषचंद्र मिश्रा, लायन डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, लायन संजीव कुमार, लायन पूनम मिश्रा, लायन अनुपमा श्रीवास्तव, लायन मीनल चोपड़ा, लायन संध्या सिंह एवम लियो क्लब अध्यक्ष लियो आँचल सिंह, ट्रेजरार लियो नेहा गोस्वामी, संयुक्त सचिव लियो मनीष अग्रहरी व अन्य लियो सदस्यो ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।