मोरवा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी, शनिवार को 4 धराये
अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2 हाथभट्टी महुआ शराब तो 1 उपद्रव फैलाते पकड़ाया
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम कंट्रोल करने के निर्देश के बाद मोरवा पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। पुलिसिया कार्यवाही से जहां एक तरफ अपराधियों के होश फाख्ता है तो वहीं दूसरी ओर आम जनमानस चैन की सांस ले रहा है।
शनिवार थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक टीम रवाना कर शुक्ला मोड़ स्थित ढाबे के आड़ में गांजे की पुड़िया बनाकर बेचने वाले मोहन गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता निवासी शुक्ला मोड़ को पकड़ा, जिसके पास से करीब आधा किलो गांजा मिला। जिसके विरूद्ध थाना मोरवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वहीं अवैध महुआ हाथभट्टी शराब विक्रेताओं के खिलाफ अभियान में आज 2 लोग सूबेदार सिंह निवासी कटिहार एवं राजू विश्वकर्मा निवासी पड़री को हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। इनके पास से महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसके अलावा पड़ोसी से विवाद कर रहे एक अन्य व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट बैढ़न में पेश किया गया।
इन कार्यवाहियों में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक राम नरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय पांडे, संतोष सिंह, डी एन सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार एवं सुबोध तोमर शामिल थे।